कोरोना काल में आज से खुले Gym and Yoga Centers, Entry से पहले जान लें नए नियम | Boldsky

2020-09-14 27

The Delhi government has given a major relief to gym operators amid increasing cases of corona virus in Delhi. The Delhi government has approved the opening of gym and yoga center from today i.e. Monday. In this way, gym and yoga centers have opened in Delhi from today. The state government has given a big relief to the youth by issuing a formal order. The Delhi Disaster Management Authority has given approval to open the gym in the meeting as well as to run the weekly market till September 30.

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने जिम संचालकों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली सरकार ने आज यानि की सोमवार से जिम और योग सेटंर खोलने की मंजूरी दे दी है।ऐसे में अब दिल्ली में आज से जिम और योग सेंटर खुल गए हैं।राज्य सरकार ने एक औपचारिक आदेश जारी करते हुए युवाओं को बड़ी राहत दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बैठक में जिम खोलने की मंजूरी देने के साथ ही साप्‍ताहिक बाजार को 30 सितंबर तक चलाने की मंजूरी भी दी है।

#Coronavirus #Delhi #GymOpen

Free Traffic Exchange